Chhattisgarh

देवरी में जुआ, सात जुआरी गिरफ्तार

देवरी में जुआ खेल रहे गिरफ्तार जुआरी व जब्त सामग्री।

धमतरी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से पुलिस ने एक लाख 41 हजार रुपये के सामाग्री जब्त कर सभी जुआरियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवरी में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर दबिश दी और वहां जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पुलिस ने जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। गिरफ्तार जुआरियों में लुभान चन्द्राकर 39 वर्ष छुही थाना केरेगांव, ईश्वर साहू 27 वर्ष छुही, हुसैन लहरे 20 वर्ष दोनर थाना अर्जुनी, वेकटेंश मराठा 36 वर्ष संजय नगर कुरूद, अर्जुन चन्द्राकर उम्र 56 वर्ष ग्राम भोथली थाना कुरूद, धर्मेन्द्र कुमार चन्द्राकर 36 वर्ष भोथली थाना कुरूद और नेमसिंग ध्रुव 35 वर्ष भालुचुआ थाना मगरलोड शामिल है। जुआरियों के पास से पुलिस ने नकद 45 हजार 200 रुपये, सात नग मोबाइल, पांच बाइक जब्त कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही धमतरी पुलिस ने बेंदरानवागांव के जंगल में जुआ खेलते नौ जुआरियों को पकड़ा था, जिनके कब्जे से 40,200 रुपये नगद, मोबाइल फोन एवं वाहन सहित लगभग दो लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त कर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top