West Bengal

देशी हथियार के साथ गिरफ्तार युवक, सात दिनों की पुलिस हिरासत

देसी हथियार के साथ भाटपाड़ा से युवक गिरफ्तार

भाटपाड़ा (उत्तर 24 परगना), 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । बैरकपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कांकिनाड़ा इलाके से भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने मंगलवार रात एक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए युवक की पहचान कृष मंडल उर्फ गोलू उर्फ चामा (20) के रूप में हुई है जो दो नंबर काटाडांगा रोड (उत्तर 24 परगना) का निवासी है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक देशी (इम्प्रोवाइज्ड) फायरआर्म और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस संबंध में पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत एक विशेष मामला दर्ज किया है।

बुधवार को आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने की अनुमति दी। पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह हथियार कहां से लाया और उसका इस्तेमाल किन गतिविधियों के लिए होने वाला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top