
-आरोपियों में एक राजस्थान और दो मध्य प्रदेश के रहने वाले
नूंह, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा में नूंह पुलिस ने शनिवार को सात साइबर ठग गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों में दो मध्य प्रदेश और एक राजस्थान के अलवर जिला का रहने वाला है, बाकी सब नूंह जिला के हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनके कब्जे से 10 मोबाइल, 11 एटीएम कार्ड, 24 सिम, छह पास बुक और एक चेक बुक बरामद की है। डीएसपी मुख्यालय नूंह हरिंदर कुमार ने शनिवार को बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के तीनों आरोपी मेवात के ठगों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आए थे। तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मद सलमान अंसारी, मोहम्मद इश्तिहाक निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश और टपूकड़ा राजस्थान का रहने वाला शाहरुख मेवात में सिम, एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक बेचने के लिए आए हुए हैं और मेवात के ठगों का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए इन तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने मेवात के चार अन्य साइबर ठगों का भी खुलासा कर दिया। डीएसपी मुख्यालय नूंह हरिंदर कुमार के मुताबिक पूछताछ के बाद पुलिस ने बिलाल निवासी बिकटी, नसीम निवासी अमीनाबाद फुसेता, गुफरान निवासी काला खेड़ा साकरस और शमीम निवासी रनियाली मेवात को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी बिलाल से एक फोन, पांच सिम, तीन एटीएम कार्ड, मोहम्मद इश्तिहाक से एक फोन, चार सिम, चार एटीएम कार्ड और चार पासबुक बरामद किए हैं। नसीम से दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड बरामद, गुफरान से तीन फोन, चार सिम व समीम से एक फोन, दो सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मोहम्मद सलमान अंसारी से एक फोन, चार सिम, चार एटीएम कार्ड, दो पासबुक, एक चेक बुक बरामद किया है। शाहरुख से एक मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड मिले हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की धरपकड़ साइबर पोर्टल पर आई शिकायतें, तकनीकी इनपुट के आधार पर लोकेशन ट्रेस करके की गई। यह गिरोह अलग-अलग फर्जी सिम, बैंक खातों, एटीएम और डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करे आम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।
(Udaipur Kiran)
