
उरई, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उरई जनपद में जिला प्रशासन ने अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार काे सात शातिर अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की है।
जिला मजिस्ट्रेट जालौन राजेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार, जनपद में रहने वाले बबुआ उर्फ बालचन्द्र थाना कालपी, दीपांशु गुर्जर थाना नदीगांव, रामवीर तोमर उर्फ टेड्डे थाना सिरसा कलार, पवन थाना सिरसा कलार, सुदीप निषाद थाना रामपुरा, आशीष यादव कस्बा जालौन और राजा सिंह थाना कुठौंद अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त रहते हैं। इन पर उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम, 1970 के तहत जिला बदर की कार्यवाही की गई है।इन सभी अपराधियों पर हत्या, लूट, मारपीट, अवैध हथियार रखने, गैंगवार और अन्य गंभीर मामलाें के आरोप हैं। सभी आरोपित निर्धारित अवधि से पहले बिना अनुमति जनपद में प्रवेश करते पाए गए, तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, ऐसे लोगों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये अपराधी जनपद में कानून-व्यवस्था के लिए लगातार चुनौती बने हुए थे, जिसके चलते प्रशासन ने उन्हें जिला बदर करने का निर्णय लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
