
लखनऊ, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में शुक्रवार को नव प्रोन्नत सात मुख्य अभियंताओं (मुख्य अभियंता, स्तर दो) को नवीन तैनाती मिली। नव प्रोन्नत मुख्य अभियंता स्तर दो (सिविल) चन्द्र प्रकाश को उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया गया।
नव प्रोन्नत मुख्य अभियंता स्तर दो कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मुख्य अभियंता के पद पर तैनात किया गया। सुधीर कुमार को उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण में मुख्य अभियंता पद पर तैनात किया गया। आनन्द कुमार को मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र एवं कमला शंकर को मुख्य अभियंता मुरादाबाद क्षेत्र बनाया गया है।
वहीं बस्ती क्षेत्र में मुख्य अभियंता पद पर तैनात रहे बच्चू लाल सिंह को सिंचाई विभाग में टीएसी के मुख्य प्राविधिक परीक्षक के पद पर तैनाती मिल गयी है। वहीं उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) में हेमराज सिंह को मुख्य अभियंता बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से बच्चू लाल और हेमराज को जल्द ही अपनी नवीन तैनाती वाली जगह पर पहुंचने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
