HimachalPradesh

हिमाचल में चार एचएएस अधिकारियों के तबादले, सात बीडीओ को मिली एचएएस में पदोन्नति

Transfer ban

शिमला, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार एचएएस अधिकारियों के तबादले और तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही सात खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को पदोन्नत कर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) में शामिल कर लिया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा इस संबंध में दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं, जिनके अनुसार यह सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

जारी तबादला आदेशों के अनुसार वर्ष 2013 बैच के एचएएस अधिकारी प्रिथी पॉल सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त चंबा से स्थानांतरित कर कांगड़ा जिले में हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान को इससे मुक्त कर दिया गया है।

वर्ष 2019 बैच की एचएएस अधिकारी अपराजिता चंदेल को एडीसी चंबा तैनात किया गया है। इसी तरह 2018 बैच के अधिकारी सुभाष गौतम को एडीसी कांगड़ा से स्थानांतरित कर हमीरपुर में सैनिक कल्याण विभाग में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) लगाया गया है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रही अधिकारी दीप्ति मंडोत्रा को इससे मुक्त कर दिया गया है।

वहीं 2023 बैच के एचएएस अधिकारी बचित्र सिंह को उपमंडल अधिकारी (ना.) चच्योट एट गोहर, जिला मंडी के पद पर नियुक्त किया गया है। वे पहले से पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे।

दूसरी ओर सरकार ने सात खंड विकास अधिकारियों को पदोन्नत कर एचएएस में शामिल करते हुए उनकी नई तैनातियां भी की हैं। इन अधिकारियों को एचएएस में स्तर-18 वेतनमान 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रति माह पर नियमित आधार पर नियुक्त किया गया है। यह पदोन्नतियां हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों के आधार पर की गई हैं।

पदोन्नत अधिकारियों में कल्याणी गुप्ता को परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, केलांग, जिला लाहौल-स्पीति नियुक्त किया गया है। उन्हें एडीसी लाहौल-स्पीति का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। जगदीप सिंह को एडीसी कांगड़ा, अभिषेक मित्तल को एसडीएम भरमौर, जिला चंबा और कीर्ति चंदेल को एसडीएम डोडरा क्वार, जिला शिमला तैनात किया गया है।

इसके अलावा जैबंती देवी को एडीसी कुल्लू बनाया गया है। वे इस पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा से अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करेंगी। चंद्रवीर सिंह को एसडीएम सलूणी, जिला चंबा तथा ओम प्रकाश को एसडीएम (सिविल) कफोटा, जिला सिरमौर के पद पर नियुक्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top