
धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी वनमंडल अंतर्गत उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने जंगली सुअर के अवैध शिकार में संलिप्त सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद आज गुरुवार काे सभी आरोपिताें को जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मूलगांव निवासी चित्रसेन भागवत कंवर (33 वर्ष), घांसीराम गोंड़, इन्दुराम गोंड़, कृष्णकुमार गोंड़, ओमप्रकाश गोंड़, परमानंद कंवर एवं रामकुमार नेताम को अनुसूची-III के अंतर्गत संरक्षित वन्यप्राणी जंगली सुअर का शिकार कर उसका मांस पकाते एवं विक्रय के लिए तैयार करते हुए पकड़ा गया। मौके से टीम ने चाकू, कुल्हाड़ी, पैसूल एवं अन्य उपकरण जब्त किए।
वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायालय कुरूद में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल धमतरी भेजा गया। जिला वन मंडलाधिकारी जाधव श्रीकृष्णा ने इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं वन अपराधों की रोकथाम में विभाग की यह तत्परता सराहनीय है। उन्हाेंने कहा कि वन्यजीवों का अवैध शिकार गंभीर अपराध है और भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी को भी वन्यप्राणी अपराध से संबंधित कोई सूचना प्राप्त हो, तो तत्काल वन विभाग को अवगत कराएं। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा और उपयुक्त सूचना देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। यह कार्रवाई संयुक्त वनमंडलाधिकारी मनोज विश्वकर्मा के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू, प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल रेणुका कुरेटी, उपवनक्षेत्रपाल मुकुंदराव वाहने, वनरक्षक चुरामन लाल पटेल एवं वन चौकीदार भुनेश्वर ध्रुव की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा