Haryana

हरियाणा: अवैध हथियारों सहित सात आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल व छह देसी कट्टे बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपित

फरीदाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमों ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में सात आरोपिताें को गिरफ्तार कर एक पिस्टल व छह देसी कट्टे बरामद किये हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने मनोज वासी बाढ़ मोहल्ला, फरीदाबाद को पिस्टल सहित, सेक्टर-85 की टीम ने हनी निवासी एन.आई.टी 5, फरीदाबाद, सेक्टर-56 की टीम ने सलीम निवासी नेहरु कॉलोनी फरीदाबाद, एबीटीएस की टीम ने सूरज निवासी राजीव कॉलोनी, फरीदाबाद, सेक्टर-65 की टीम ने राहुल निवासी निवासी गांव सलेमपुर जिला बुलंदशहर हाल सेक्टर-75 फरीदाबाद, डीएलएफ की टीम ने आन्नद निवासी गांव शेरपुर, फरीदाबाद व एनआईटी की टीम ने ललित निवासी अजय नगर, फरीदाबाद को एक-एक देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top