West Bengal

हालिसहर में पीतल की नल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, सात आरोपित पकड़े गए

हालिशहर में पकड़ा गया चोरी करने वाले का गिरोह

बैरकपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । हालिसहर नगरपालिका क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही पीतल के नल चोरी की घटनाओं के पीछे सक्रिय गिरोह को पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत कार्यरत हालिसहर थाने की टीम ने इस गिरोह के कुल सात सदस्यों को पकड़ा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हालिसहर नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में पिछले कई दिनों से घरों से पीतल के बने टैप (नल) चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थीं। स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने विशेष निगरानी शुरू की थी। सतत निगरानी और सक्रियता के जरिए आखिरकार पुलिस ने पूरे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से कई चोरी के नल भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने चोरी की बात कबूल कर ली है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ और आगे की जांच में और भी चुराए गए नल बरामद किए जा सकते हैं।

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मंगलवार को इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि आरोपितों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच की जा रही है ताकि चोरी के पूरे नेटवर्क और संभावित खरीदारों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के निवासियों में राहत की भावना है, जो बीते कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर चिंतित थे।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top