
धमतरी, 30 जून (Udaipur Kiran) । हंसी-मजाक के बीच अचानक पुरानी बातों को लेकर उपजे विवाद के बाद सामूहिक मारपीट एवं हत्या के मामले में बिरेझर पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया है। आरोपितों ने मारपीट के दौरान पुत्र को बचाने बीच-बचाव करने आए पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही दो पुत्र के साथ सास व बहू को भी घटना में चोटें आई थी। इस घटना से गांव में बलवा हो गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 जून की रात ग्राम कोडे़बोड में सत्यम नागरची व रमेश नवरंगे के बीच शराब पीने की बात को लेकर झड़प हुई। इसके बाद दोनों पक्षों के स्वजन आ गए। रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचे, लेकिन बिना रिपोर्ट दर्ज कराए लौट आए। इसके बाद घटना से आक्रोशित सत्यम नागरची रात 11 से एक बजे गांव के रामखिलावन नेताम, टोकेश साहू, करण यादव, रितिक गाड़ा, लकेश ध्रुव एवं ग्राम मरौद के टेकराम सतनामी के साथ लाठी-डंडा व चाकू लेकर रमेश नवरंगे के घर में घुसे और स्वजनों पर गंभीर हमला कर दिया। हमले में पुत्र रमेश नवंगरे को मारते हुए देख पिता कोमल नवरंगे बीच बचाव कर ने आए तो आरोपितों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस बीच रमेश नवरंगे के परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल कोमल नवरंगे की अस्पताल में मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट बिसनी बाई नवरंगे ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में सत्यम नागरची 24 वर्ष कोड़ेबोड़, रामखेलावन उर्फ राजा नेताम 32 वर्ष कोड़ेबोड़, लकेश ध्रुव 28 वर्ष कोड़ेबोड़, टोकेश साहू 26 वर्ष कोड़ेबोड़, टेकराम उर्फ टेकू अंसारी उर्फ टेकराम ग्राम-मरौद, करण यादव 20 वर्ष कोड़ेबोड़ और रितिक गाड़ा 22 वर्ष ग्राम कोड़ेबोड़ शामिल है। आरोपितों को पकड़ने में चौकी प्रभारी बिरेझर उप निरीक्षक अजय सिंह सहायक, सउनि कांतिलाल साहू,प्रआर. शेषनारायण पांडे, दारा चंद्राकर, सोहन ध्रुव, हेमू साहू आदि का सहयोग रहा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
