Delhi

दो अंतरराज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, सात आरोपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरी गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने कुल सात आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से आठ चोरी की गई गाड़ियों को बरामद किया गया है, जिनमें चार लग्जरी वाहन और चार डिस्मेंटल की गई गाड़ियां शामिल हैं। साथ ही गाड़ियां खोलने के उपकरण, फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, नंबर प्लेट पंचिंग मशीन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स भी जब्त की गई हैं।

यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज और ईस्टर्न रेंज-I की टीमों द्वारा दिल्ली, उप्र, मणिपुर और पश्चिम बंगाल में एक साथ की गई।

मामला एक सेंट्रल रेंज

क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार दिल्ली के बिजवासन क्षेत्र में मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान मायापुरी निवासी

रोहित (27), विकासपुरी निवासी

राजेंद्र उर्फ टीनू (46)

और तिलक नगर निवासी

सतबीर उर्फ सोनू उर्फ अमृतसरिया (47) के रूप में हुई है।

डीसीपी के अनुसार 27 जून काे बिजवासन टोल प्लाज़ा के पास रोहित को पकड़ा गया। उसके पास से मारुति ईको कार का ढांचा और चेचिस प्लेट बरामद की गई, जोकि थाना अंबेडकर नगर से चोरी हुई थी। पुलिस ने रोहित की निशानदेही पर राजेंद्र उर्फ टीनू को दबाेचा। उसके पास से आई-20 कार और तीन मारुति ईको की चेचिस प्लेट्स मिलीं। जिसे ओखला इंडस्ट्रियल एरिया से चोरी किया था। इसी क्रम में

पांच जुलाई को गैंग के सरगना सतबीर उर्फ सोनू को निहाल विहार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसके पास से चोरी की गई गाड़ी के टायर और रिम बरामद हुए।

मामला 2: ईस्टर्न रेंज-I जांच की कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस टीम ने सिलीगुड़ी में सक्रिय गिरोह जो दिल्ली-एनसीआर से महंगी गाड़ियां चुराकर मणिपुर में बेचता थे उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। बरामद गाड़ियों में

महिंद्रा थार,

टोयोटा, इनोवा व

मारुति ब्रेज़ा शामिल हैं। डीसीपी के अनुसार पकड़े गए आरोपितों की पहचान मणिपुर निवासी कैमिनलेन हाओपिक (26), संबंल उप्र निवासी मोहम्मद दिलदार (36), बिलारी उप्र निवासी मो. जानी उर्फ टोनी (42) और संबंल उप्र निवासी

अरुण (29) के रूप में हुई है। अरुण फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बनाने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top