मथुरा, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोवर्धन में प्रसिद्ध मानसी गंगा गिरिराज मुकुट मुखारविंद मंदिर के सेवा भेंट से जुटाए गए 1.9 करोड़ रुपये लेकर सेवायत फरार हो गया है। सेवायत के खिलाफ मंदिर रिसीवर कमेटी के प्रबंधक ने अमानत में खयानत का मुकदमा गोवर्धन थाने में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी की तलाश जारी है।
गोवर्धन में लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेला के दौरान जुलाई माह का ठेका दिनेश चंद्र के नाम हुआ था। ठेका का समय पूरा होने के बाद 29 जुलाई को मंदिर सेवायत दिनेश शर्मा मंदिर रिसीवर कमेटी के प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक, वंशीलाल के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा गोवर्धन में 13,79,200 रुपए जमा कराने गए थे। इसी दौरान बैंक जाते समय दिनेश चंद्र रास्ते से अचानक गायब हो गया। इसकी सूचना चंद्र विनोद कौशिक ने मंदिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी को दी। मंदिर रिसीवर के आदेश पर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने बुधवार आरोपित सेवायत दिनेश चंद्र निवासी दसविसा गोवर्धन के खिलाफ गोवर्धन थाने में तहरीर देकर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ गोवर्धन आलोक सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर के प्रबंधक की तहरीर पर सेवायत दिनेश चंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर जल्द ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोवर्धन ने बताया कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं जिससे आरोपी कहां गए इसकी जानकारी हो सके। आरोपी के फोन की लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। शिकायत के अनुसार आरोपी बड़ी रकम देखकर रुपये लेकर फरार है।
(Udaipur Kiran) /महेश
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार / पवन कुमार श्रीवास्तव / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र