Uttar Pradesh

समाज हित में काम करने की सीख देता है सेवा पखवाड़ा

संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला
मुख्य अतिथि का स्वागत करते भाजपा जिला अध्यक्ष
कार्यक्रम में उपस्थित लोग

अमेठी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गौरीगंज स्थित जिला भाजपा कार्यालय में एक प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य एवं प्रबुद्ध जनों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में के.के. सिंह उपस्थित रहे। सम्मेलन में वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे सामाजिक, आर्थिक और वैश्विक परिवर्तनों पर विस्तृत चर्चा की और उनके कार्यों की सराहना की।

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सेवा ही संगठन’ के मूल मंत्र को जीवन में उतारते हुए देश की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो हमें समाजहित में काम करने की सीख देता है। मुख्य अतिथि के. के. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व मंच पर एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। उनकी नीतियों और योजनाओं के कारण देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुई है और योजनाओं का लाभ आमजन तक तेजी से पहुंच रहा है।

भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि सम्मेलन में चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार, कृषि, खेल और अधिवक्ता वर्ग से जुड़े अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभी ने मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम समर्पित सेवा भाव और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ किया गया।

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top