Jammu & Kashmir

सेवा पर्व-श्रम विभाग कठुआ ने श्रमिकों के उत्थान के लिए 10.57 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की

Seva Parv-Labour Department Kathua provided financial assistance of Rs 10.57 lakh for the upliftment of workers

कठुआ, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेवा पर्व के तहत एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी पहल में डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने जम्मू-कश्मीर भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड योजनाओं के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को 10.57 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की।

उपायुक्त ने सहायता राशि प्रदान करते हुए श्रमिक समुदाय, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, जो बुनियादी ढाँचे के विकास की रीढ़ हैं, के कल्याण और उत्थान के प्रति प्रशासन के संकल्प को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदान की गई वित्तीय सहायता बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सहायता, विवाह सहायता, पेंशन लाभ और आपात स्थिति में राहत जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करती है। उपायुक्त ने जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि कोई भी पात्र श्रमिक कल्याणकारी प्रावधानों के दायरे से बाहर न रह जाए।

उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिया कि वे औपचारिकताओं को पूरा करने में श्रमिकों का सहयोग सुनिश्चित करें ताकि समय पर लाभ उनके घर तक पहुँचाया जा सके। इस अवसर पर कठुआ की सहायक श्रम आयुक्त पीयूषा खजूरिया ने बताया कि पखवाड़े भर चलने वाले सेवा पर्व के दौरान जेकेबीओसीडब्ल्यूडब्ल्यूबी के तहत एक विशेष पंजीकरण अभियान शुरू किया गया है। जोकि श्रमिकों को बोर्ड के तहत उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करेगा। जिनमें छात्रों के लिए छात्रवृत्ति से लेकर गंभीर स्वास्थ्य उपचारों के लिए वित्तीय सहायता और सामाजिक सुरक्षा पेंशन तक शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top