Madhya Pradesh

सेवा पखवाड़ाः ग्वालियर जिले में लगे दो दर्जन स्वास्थ्य शिविर, 6,225 महिलाओं का हुआ नि:शुल्क परीक्षण व उपचार

ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य शिविर

– ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों में भी हुईं विविध गतिविधियां

ग्वालियर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सेवा पखवाड़ा में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत विशेष रूप से महिलाओं के लिये लगाए जा रहे विशेष शिविरों से हजारों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। साथ ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता, विकसित भारत थीम, राष्ट्रीय पोषण अभियान, नशा मुक्ति इत्यादि विषयों पर भी व्यापक स्तर पर गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इस क्रम में शुक्रवार को ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं।

अभियान के तहत शुक्रवार को ग्वालियर शहर के आधा दर्जन व ग्रामीण क्षेत्र के डेढ़ दर्जन सरकारी अस्पतालों में शिविर लगाकर महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँचें कर दवायें उपलब्ध कराई गईं। इन शिविरों के माध्यम से 6 हजार 225 महिलाओं को लाभान्वित कराया गया। इसी तरह राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जगह-जगह पर व्यंजन प्रतियोगितायें एवं अन्य गतिविधियां आयोजित कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया।

ग्वालियर संभाग के दतिया जिले में सेवा पखवाड़े के तहत जिला अस्पताल परिसर में कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेडे व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा के तहत साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इसी तरह अशोकनगर जिले की रूसल्ला बस्ती में स्वच्छता संवाद का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई। अशोकनगर जिले के कदवाया ग्राम में स्थित प्रसिद्ध बीजासेन माता मंदिर के 100 मीटर के दायरे में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया और कपड़े के थैले वितरित किए गए।

शिवपुरी जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत शहर की विभिन्न बस्तयों में सामूहिक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इन बस्तियों में वार्ड-20 के अंतर्गत फैयाज के सामने वाला मोहल्ला, वार्ड-27 में सांई बाबा मंदिर के पास, सईसपुरा रामजीवन स्कूल गाटर, वार्ड-10 में डॉ. मोगो के पास व नवाब साहब रोड की पुलिया के पास एवं वार्ड-11 के अंतर्गत अनुसूचित जाति बस्ती शामिल है।

गुना जिले के अंतर्गत शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम शाला जलालपुर विकासखंड चाचौडा में विकसित भारत थीम पर जल संरक्षण का महत्व के संबंध में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम शाला रुठियाई विकासखंड राघोगढ़ व सांदीपनी शासकीय मॉडल उमावि गुना में भी वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top