Madhya Pradesh

सेवा पखवाड़ाः ग्वालियर संभाग में लगे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और ऊर्जा संरक्षण व स्वच्छता पर भी हुए कार्यक्रम

सेवा पखवाड़ाः ग्वालियर संभाग में लगे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और ऊर्जा संरक्षण व स्वच्छता पर भी हुए कार्यक्रम
स्वास्थ्य शिविर

ग्वालियर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा एवं “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के तहत ग्वालियर संभाग में मंगलवार को भी वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए। साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। इन शिविरों से हजारों हजार महिलायें लाभान्वित हुईं। आज ग्वालियर जिले के 19 सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। यह शिविर शहरी क्षेत्र के 5 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 14 स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित हुए। इन शिविरों के माध्यम से 883 महिलाओं सहित कुल 3649 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। इसके अलावा जिला चिकित्सालय मुरार में विशेष शिविर लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया परिवारों के 10 लोगों की आंखों के नि:शुल्क ऑपरेशन भी किए गए। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत ग्वालियर में शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास तारागंज में विकसित भारत अभियान के तहत रंगोली बनाई गई। इसके अलावा ग्वालियर शहर एवं जिले के ग्रामीण अंचल में सामूहिक श्रमदान कर लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया।

संभाग के शिवपुरी जिले के अंतर्गत विकासखंड करैरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमोलपाठा में विधायक रमेश खटीक की मौजूदगी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में 201 रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसी तरह विकासखंड खनियाधाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहरीकला में आयोजित शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी एवं ग्राम सरपंच सूरज भाई लोधी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस शिविर में अभीतक 145 रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

अशोकनगर जिले के कदवाया बीजासन माता मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजन के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के पर्यावरणीय दुष्प्रभाव से परिचित कराकर स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। मंदिर के पुजारी ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि कचरे रूपी राक्षस से पृथ्वी को बचाना है तो ईको फ्रेंडली आयोजनों पर जोर देना होगा और जीवन शैली में सादगीपूर्ण आयोजन के साथ स्वच्छ आदतें अपनानी होगी। उन्होने आव्हान किया कि सामाजिक भोज व धार्मिक आयोजनों में पेड़ों के पत्तो से बने दौना-पत्तल उपयोग में लायें।

गुना जिले में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गुना विधायक पन्नालाल शाक्य व कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी तरह पीएम एक्सीलेंस पी जी कॉलेज गुना मैं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

दतिया जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज नगर पालिका दतिया में शासन द्वारा जारी कैलेंडर के क्रम में नगर पालिका कर्मचारी एवं स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसी तरह शासकीय कन्या महाविद्यालय दतिया में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण पर संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top