
औरैया, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, हीरानगर कंचौसी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम सहायक उपकरण वितरित किए गए।
भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने लाभार्थियों को सहायक उपकरण प्रदान किए। इस अवसर पर कुल 26 ट्राइसाइकिल, 17 जोड़ी बैसाखियां, 7 व्हीलचेयर और 10 स्मार्ट केन वितरित किए गए। इन उपकरणों को पाकर दिव्यांगजन अत्यंत प्रसन्न दिखे और उन्होंने सरकार एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सुविधाओं को पहुंचाना है। दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास उनके जीवन को सुगम और सम्मानजनक बनाने में मददगार साबित होंगे।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रविन्द्र कुमार शशि, वरिष्ठ सहायक अरविन्द कुमार, कनिष्ठ सहायक सोमपाल तथा कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने दिव्यांगजनों को योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें आगे भी आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाया।
————–
(Udaipur Kiran) कुमार
