Jharkhand

सेवा भारती ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

मौजूद लोग

लोहरदगा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

सेवा भारती लोहरदगा की ओर सेचुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सहसचिव संजय चौधरी और शिव प्रसाद पोद्दार ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 45 लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधित जांच करवा कर लाभान्वित हुए। हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी.पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का निशुल्क जांच किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा बारिश के मौसम पर स्वास्थ्य के प्रति खास ध्यान देने की आवश्यकता है बाहर के तले – भुने चीजों को खाने से बचें,जीव- जंतु के काटने या कुत्ते के काटने या उनके नाखून भी लगने पर तुरंत डॉक्टर से मिले और रैबिज का इंजेक्शन अवश्य लें‌। डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि बहुत से लोगों को अपने बीमारियों का पता नहीं रहता,और मेडिकल स्टोर से पूछ कर या अपने मन से दवा ले लेते हैं जो शरीर के लिए नुकसानदेह होता है, सभी चीजों का जांच के बाद ही पता चलता है,कि किस कारण से बीमारी है तब उक्त बीमारियों का सही से इलाज कर दवा दिया जा सकता है, और साथ में यह भी कहा नि:संकोच इस शिविर में आकर अपना शारीरिक स्वास्थ्य जांच करवा कर परामर्श ले सकते हैं। उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल एवं सहसचिव संजय चौधरी ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ चेकअप करवा कर अपने उक्त बीमारियों का यहां डॉक्टर से इलाज करवाते हुए उनकी सलाह से स्वस्थ हो रहे हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती हैं। शिविर में बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top