

सोनीपत, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव
गौतम ने पार्श्वनाथ सोसायटी के खिलाफ मिली शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों
को निर्देश दिए कि वहां रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने
नगर निगम को आदेश दिया कि सुविधाओं के लिए अस्टीमेट तैयार करें तथा बिल्डर द्वारा लापरवाही
बरतने पर पुलिस सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।
राज्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय में
कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। इसमें रखी गई 16 शिकायतों में से 13 का
समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि तीन शिकायतों पर अगली बैठक तक निस्तारण के निर्देश
दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान तत्काल हो ताकि
लोगों को चक्कर न काटने पड़ें।
गांव पट्टी ब्राह्मणान निवासी अशोक वर्मा व गांव करेवड़ी निवासी
राहुल द्वारा गलत पेंशन लेने की शिकायत पर डीएसडब्ल्यूओ को रिकवरी की कार्रवाई करने
को कहा गया। गोहाना में अवैध रास्ता बनाने की शिकायत की जांच एसडीएम को सौंप दी गई।
फरीदाबाद निवासी ओमप्रकाश धामा की खानपुर खुर्द चौपाल भूमि पर कब्जे की शिकायत पर राज्यमंत्री
ने धोखाधड़ी की जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अंसल सुशांत सिटी प्लाॅट विवाद में संबंधित व्यक्ति को अगली
बैठक में बुलाने के आदेश हुए। गांव हसनपुर निवासी संजीव की रास्ते की शिकायत और गांव
सिटावली निवासी संदीप की गली निर्माण संबंधी शिकायत की जांच एसडीएम को सौंप दी गई।
इसी तरह सेक्टर-27 सोनीपत के धोखाधड़ी प्रकरण की जांच एसीपी को दी गई। गांव गढ़ी बाला
के ग्रामीणों की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना संबंधी शिकायत पर पाया गया कि जिस
भूमि पर वे प्लॉट मांग रहे हैं वह निजी स्वामित्व की है और मामला कोर्ट में है। इस
पर राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निर्धारित सरकारी भूमि पर 60 लोगों को प्लॉट अलॉट
किए जाएं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
