-सेल्फ-सर्टिफिकेशन से मिलेगी उद्योगों को मंजूरी
चंडीगढ़, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के राज्यपाल प्रो.अशीम कुमार घोष ने नए उद्याेगाें की स्थापना काे सरल बनाने वाले ऑर्डिनेंस काे मंजूरी दे दी है। अब यदि कोई कंपनी या उद्यमी तय औद्योगिक क्षेत्र यानी ‘कनफर्मिंग ज़ोन’ में उद्योग लगाता है तो उसे विभागीय जांच या अधिकारियों की मंजूरी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिन फाइलों को महीनों लगते थे, वे अब कुछ दिनों, कई बार घंटों में निपटाई जा सकेंगी। सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी डालनी है, जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने हैं और निर्धारित फीस जमा करनी है। इसके बाद अनुमति मिल जाएगी वह भी तुरंत, बिना देरी के। इस मॉडल को सरकार ने ‘सेल्फ-सर्टिफिकेशन’ का नाम दिया है।
हरियाणा में अभी तक नए उद्योगों की स्थापना का आवेदन कई स्तरों पर जाता था, अधिकारियों की जांच के बाद दस्तावेज़ों की पुष्टि होती थी और रिपोर्टें बनाई जाती हैं। कई मामलों में मामूली कमी या नोटिंग के कारण फाइलें हफ्तों तक धूल खाती रहती थी। नए ऑर्डिनेंस के मुताबिक, अगर उद्योग तय जोन में है, तो व्यावहारिक रूप से पूरी जिम्मेदारी अब आवेदक पर होगी। यानी वह स्वयं बताएगा कि उसकी यूनिट नियमों के अनुसार है। फिर वह स्वयं दस्तावेज अपलोड करेगा और स्वयं यह सुनिश्चित करेगा कि उसकी जानकारी सही है।
सरकार उसी आधार पर अनुमति दे देगी। यह व्यवस्था इसलिए भी विशेष है क्योंकि ऑर्डिनेंस में साफ लिखा है सेल्फ-सर्टिफिकेशन के बाद विभागीय जांच की कोई जरूरत नहीं होगी। बिना जांच के अनुमति देने पर सवाल उठना स्वाभाविक था,लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अनुमति आसान हुई है, नियम नहीं। प्रत्येक जानकारी ऑनलाइन रिकॉर्ड में होगी। जांच कभी भी की जा सकती है। उल्लंघन मिलने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। सरकार का संदेश साफ है कि सुविधा दी है, पर नियमों की कीमत पर नहीं।
हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर ने शनिवार काे कहा कि यह बदलाव ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजऩेस’ की दिशा में बड़ा कदम है। उद्योगों पर भरोसा किया जाए, समय बचाया जाए और निवेश को बढ़ावा दिया जाए। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि नियमों में नरमी है। आर्डिनेंस में स्पष्ट है कि यदि कोई गलत जानकारी देता है या नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। सेल्फ-सर्टिफिकेशन मॉडल कई विकसित देशों में बेहद सफल रहा है, और हरियाणा में इसे उद्योगों के लिए एक नई शुरुआत कहा जा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा