Bihar

सीकरीया फार्मेसी काॅलेज में सत्र 2021-25 के छात्रो को दी गई भावभीनी विदाई

विदाई सामारोह का उद्घाटन करते अतिथि
विदाई सामारोह के बाद छात्र व छात्राएं

पूर्वी चंपारण,12अगस्त (Udaipur Kiran) ।सीकरीया फार्मेसी कॉलेज में मंगलवार को सत्र 2021-25 के छात्रों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस भावुक पल को जूनियर्स ने अपने सीनियर्स के लिए यादगार बना दिया। समारोह का उद्घाटन कॉलेज के सचिव और भाजपा नेता यमुना सीकरीया, प्रिंसिपल प्रीति दुबे और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और एक मधुर स्वागत गीत से हुई।ततपश्चात संस्थान के जूनियर छात्रो ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। इन प्रस्तुतियों में नृत्य, गीत और नाटक शामिल थे।इस अवसर पर सत्र 2021-25 के छात्रों ने कॉलेज में बिताए अपने सुनहरे और यादगार पलों और अनुभवो को साझा किया।जिसमे कई भावुक यादें भी शामिल थी,जिसे सुन वहाँ मौजूद हर व्यक्ति की आँखें नम हो गईं।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद,कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित किये गये।जिसमे साक्षी को मिस फेयरवेल और पीयूष पिनाकी को मिस्टर फेयरवेल के प्रतिष्ठित खिताब से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रीति दुबे ने सभी विद्यार्थियों को उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह विदाई सिर्फ एक अंत नहीं, बल्कि एक नए सफर और नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहें और अपने कॉलेज का नाम रोशन करें।वही शिक्षकों ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन हंसी, आंसुओं और ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top