Haryana

सोनीपत: बहुतकनीकि संस्थान में स्वागत समारोह से सत्र शुरू

सोनीपत: प्रधानाचार्य परवेश सांगवान संबोधित करते हुए

सोनीपत, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय बहुतकनीकि संस्थान, सोनीपत

में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ पारंपरिक विधि से किया गया। मल्टीपरपज हॉल में आयोजित

इस आगमन कार्यक्रम में बुधवार को नए विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत हुआ। सत्र की शुरुआत

दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं ने भाग

लिया।

संस्थान के विभिन्न विभागाध्यक्षों

ने छात्रों को अपने-अपने विभागों की गतिविधियों से अवगत कराया। छात्रावास वार्डन ने

आवासीय सुविधाओं की जानकारी दी। प्रधानाचार्य परवेश सांगवान ने संस्थान की स्थापना,

उपलब्धियों और विकास यात्रा का विवरण देते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ सर्वांगीण

विकास पर ध्यान देने की प्रेरणा दी, जिससे वे मनचाही नौकरी प्राप्त कर सकें।

एटीपीओ ने डिप्लोमा के बाद उपलब्ध

रोजगार के अवसरों और विभागों की सौ प्रतिशत नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने

बताया कि पुस्तकालय में पचास हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं, साथ ही डिजिटल पुस्तकें

भी पढ़ी जा सकती हैं।

सेवा भावना के तहत एनएसएस प्रभारी

ने स्वयंसेवक बनने के लाभ बताए। एनसीसी प्रभारी ने अनुशासित जीवन और सरकारी नौकरियों

में मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान

में पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं भी नियमित रूप से

आयोजित होती हैं। विद्यार्थियों को एससी, बीसी और मैरिट स्कॉलरशिप की जानकारी दी गई।

साथ ही, बस और रेल पास के लिए आवेदन प्रक्रिया समझाई गई। अंत में विद्यार्थियों ने

विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य पंकज मलिक, सभी विभागाध्यक्ष,

शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top