BUSINESS

शेषसाई टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 402–423 रुपये प्रति शेयर

आईपीओ के मूल्य बैंड की घोषणा करते शेषसाई टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल

नई दिल्‍ली/मुंबई, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । शेषसाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 23 सितंबर को खुलेगा। इसमें निवेश करने के लिए निवेशक 25 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 402–423 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

शेषसाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि उसका आईपीओ 23 सितंबर को अभिदान के लिए खुलेगा और 25 सितंबर, 2025 को बंद होगा। कंपनी ने 10 रुपये अंकित मूल्‍य वाले इश्‍यू के लिए मूल्‍य का दायरा 393–414 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

ये आईपीओ 480 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के निर्गम और 333 करोड़ रुपये मूल्य के 78.74 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इससे निर्गम का कुल आकार 813 करोड़ रुपये हो जाता है। निवेशक इसमें निवेश करने के लिए न्यूनतम 35 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 35 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

भुगतान समाधान प्रदाता शेषसाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस नए निर्गम से प्राप्त 198 करोड़ रुपये मौजूदा विनिर्माण इकाइयों के विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपये ऋण भुगतान के लिए और शेष सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च करेगी। कंपनी का आईपीओ 50 फीसदी हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।

शेषसाई टेक्नोलॉजीज एक प्रौद्योगिकी-संचालित बहु-स्थान समाधान प्रदाता है, जो भुगतान समाधान, संचार और पूर्ति समाधान प्रदान करती है। ये कंपनी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड, मास ट्रांजिट कार्ड और चेक जैसे उपकरणों को डिजाइन और विकसित करती है। इस कंपनी को पहले शेषसाई बिजनेस फॉर्म्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top