लखनऊ,20 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग में कूटरचित एवं फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्ति पाये 22 अभ्यर्थियों की सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं। इन सभी को अनियमित रूप से किये गये वेतन भुगतान की वसूली कराने एवं उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए संबंधित जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये गये हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने विनय कुमार,विवेक सिंह,अनीता रानी मऊ,प्रीति सिंह,,गीता,रूमन विश्वकर्मा आजमगढ़, किरन मौर्या व सरिता मौर्या बलिया,नन्दिनी जौनपुर,पवन कुमार अतुल प्रकाश,लक्ष्मी देवी,प्रियंका,आनन्द सोनी,सलोनी अरोरा बाराबंकी,राज रजत वर्मा,रोहिणी शर्मा लखनऊ,अमित गिरि बुलनन्दशहर,रूचि सिंहल सहारनपुर,नूतन सिंह कानपुर देहात,दीपा सिंह मिर्जापुर की सेवाएं समाप्त कर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
