Uttrakhand

पीड़ित मानवता की सेवा प्रभु की सच्ची आराधना है:डॉ.चिन्मय पंड्या

डॉक्टर  पंड्या का स्वागत करते हुए

हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ.चिन्मय पंड्या अण्डमान निकोबार प्रवास के अंतर्गत यहां दूसरे प्रमुख नगर दिगलीपुर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा प्रभु की सच्ची आराधना है।

सुभाष ग्राम पंचायत हॉल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में डॉ. पंड्या ने प्रबुद्ध वर्ग, समाजसेवी एवं भावनाशील परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने भीतर की संभावनाओं को जागृत कर, श्रेष्ठ नागरिक बनकर और पीडि़त मानवता की सेवा करके एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए। यह लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब लोग अपने कर्मों को उच्च उद्देश्यों से जोड़ेंगे और अपने कर्तव्य-निर्वाह के माध्यम से वसुधैव कुटुंबकम् (पूरी दुनिया एक परिवार है) की भावना को अपनाएंगे। इससे पूर्व उन्होंने दिगलीपुर के अनेक गणमान्य एवं विशिष्ट परिजनों से भेंट किया और जनवरी २६ में हरिद्वार में होने वाले जन्मशताब्दी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया और उन्हें साहित्य, शांतिकुंज का प्रतीक चिह्न आदि भेंटकर सम्मानित किया।

इस दौरान दिगलीपुर ग्राम पंचायत के प्रमुख सिंघाराम तथा प्रसिद्ध व्यवसायी उत्तम साहा आदि की विशेष उपस्थिति रही। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, शिक्षाविद् एवं गायत्री परिवार के कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top