
डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी की 110वीं जयंती समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री
मैसूर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। राजनीति विभाजन का कारण बन सकती है, लेकिन धर्म लोगों को जोड़ता है। शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी के मार्गदर्शन में सुत्तूर मठ सेवा का ही विकल्प है। आज, महास्वामीजी ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाकर एक आदर्श स्थापित किया है।
केंद्रीय मंत्री चौहान शुक्रवार को कर्नाटक के मैसूर जिले के श्री सुत्तूर मठ में आयोजित लेफ्टिनेंट डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी की 110वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि एक हज़ार साल पहले आदि जगद्गुरु का स्थापित यह मठ आज एक वृक्ष की तरह फल-फूल रहा है और सैकड़ों शिक्षण संस्थानों के माध्यम से समाज सेवा में संलग्न है। गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, कोविड के दौरान अनाथ बच्चों की देखभाल, अस्पतालों में मात्र 50 रुपये में इलाज, ये सभी सच्ची जनसेवा के उदाहरण हैं। उन्होंने इसे ईश्वर की आराधना बताया।
केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, किसान आत्मा और जीवन है। किसान की सेवा करना मेरे लिए ईश्वर की पूजा है। हम उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कई योजनाएं लागू कर रहे हैं, ताकि किसानों को उचित मूल्य मिल सके। एकीकृत कृषि के माध्यम से जमीन के छोटे भूखंडों पर भी लाभदायक कृषि संभव है।
राष्ट्रहित में एकजुटता का आह्वान करते हुए केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि भारत आज की दुनिया को शांति का मार्ग दिखा सकता है। इसलिए देश को सशक्त बनना होगा। हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें। इस अवसर पर सांसद यदुवीर ओडेरा सहित स्थानीय प्रतिनिधि और कई संत उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
