Chhattisgarh

सेवा पखवाड़ा दिवस: 42 दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम हाथ-पैर मापन हुआ

शिविर में हितग्राहियों की स्वास्थ्य जांच करते हुए।

धमतरी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर सोमवार को दिव्यांग पुनर्वास केंद्र धमतरी परिसर में कृत्रिम हाथ-पैर हेतु मापन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी जनपद पंचायत और नगर निगम क्षेत्र से आए कुल 42 दिव्यांग हितग्राहियों का मापन किया गया।

माना कैंप रायपुर स्थित फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर की विशेषज्ञ टीम ने शिविर में ट्रांस टिबियल (घुटने के नीचे), ट्रांस फेमोरेल (घुटने के ऊपर), नी डिस्अरटिकुलेशन (घुटने से जोड़), सेरेब्रल पाल्सी, पोलियो, आधा हाथ और आधा पैर कटने जैसे मामलों का परीक्षण कर उपयुक्त मापन किया। विशेषज्ञों ने बताया कि इस प्रक्रिया से दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बन सकेंगे और सामान्य जीवन जीने में सक्षम होंगे।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक मनीषा पाण्डेय तथा हितग्राहियों के परिजन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और पुनर्वास के लिए लगातार योजनाएं संचालित कर रही है। ऐसे शिविर न केवल उनका मनोबल बढ़ाते हैं बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में भी मददगार साबित होते हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top