
रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. हेमेंद्र कुमार भगत को छह माह का सेवा विस्तार मिला है। राजभवन से अनुमोदन के बाद उन्होंने सोमवार को दूसरी बार पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने उन्हें पौधा और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
कर्मचारियों ने इस दौरान अपनी समस्याएं साझा करते हुए कहा कि वे सभी 2016 से विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। पहले संविदा पर नियुक्ति हुई थी, लेकिन बाद में आंतरिक मतभेद के कारण आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नियुक्त कर दिया गया, जिससे वेतन भी घट गया। कर्मचारियों ने कुलसचिव से उचित मानदेय की मांग की।
डॉ. भगत ने आश्वस्त किया कि वे कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार को पत्र भेजकर पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ी है, और कर्मचारी परिवार के साथ काम कर रहे हैं, ऐसे में उनका सम्मानजनक वेतन जरूरी है।
इस मौके पर प्रेमरंजन सिंह, प्रेमदीप नायक, सानु पाठक, भरत पासवान, विना, कुलदीप, विशाल, छोटू, सोमरा, फिरोज, स्वीटी, विजय समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
