Uttar Pradesh

सेवा और सुशासन ही भाजपा का संकल्प : भूपेंद्र सिंह

फोटो

देवरिया, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शुक्रवार काे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने काेटवा स्थित एक मैरिज हाॅल मेंरामपुर कारखाना मंडल की बैठक बुलाई। उन्हाेंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है, जिसे भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी ।

उन्हाेंने आगे कहा कि सेवा और सुशासन ही भाजपा का संकल्प है और इसी संकल्प के तहत 17 सितंबर से दाे अक्टूबर तक पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रही है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, रक्तदान, खेलकूद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी तथा प्रबुद्ध संवाद जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय और 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। इसके उपलक्ष्य में पार्टी के आनुषंगिक संगठन के लाेग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत देश के महापुरुषों की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जनहित में व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर देश को राष्ट्रीय स्तर स्थापित करने का कार्य किया है। इसलिए उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडे, अजीत सिंह, प्रवीण प्रताप मल्ल, पुरुषोत्तम पांडे, मनीष मल्ल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top