
सरायकेला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड में सरायकेला-खरसावां की पुलिस ने बैंक मित्र से हुई तीन लाख रुपये की लूट कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से हथियार, कारतूस और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर गठित छापेमारी दल ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर छह आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में अमित कुमार महतो, कमलेश महतो, ज्योतिलाल महतो उर्फ ज्योति, राजेश नामता, संजय दास और अभिराम कुम्हार शामिल हैं। पुलिस ने लूट की गई राशि में से 11,900 रुपये, एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि ज्योतिलाल महतो, राजेश नामता और संजय दास का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच अभी जारी है। इस गंभीर अपराध को जल्दी सुलझाने में ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय, पुलिस अधिकारी हीरालाल कुमार, विश्वजीत तिवारी और थाना सशस्त्र बल के सदस्य शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार आरोपितों ने लूट की इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था, जब बैंक मित्र फाल्गुनी गोप शाम को बैंक ऑफ इंडिया चौका शाखा से तीन लाख रुपये निकालकर अपने गांव आगशिया लौट रही थीं। ग्राम बासाहातु के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनके वाहन को टक्कर मारी और उनके सहयोगी दुर्गा उरांव पर हमला कर रकम लूटकर फरार हो गए थे। ईचागढ़ थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को यह लूट हुई थी।—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
