कोकराझाड़ (असम), 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सरकार ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए 22 सितम्बर (सोमवार) को अवकाश घोषित किया है।
यह अवकाश बीटीसी के सभी जिलों में स्थित कारखानों, बागानों (चाय बागानों सहित), दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, मनोरंजन प्रतिष्ठानों, ठेकेदार प्रतिष्ठानों, फर्मों, उद्योग/कार्यशालाओं, वाणिज्यिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा बैंकिंग संस्थानों पर लागू होगा।
सरकार ने सभी संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे आदेश का पालन सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्येक कर्मचारी आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
