Madhya Pradesh

सिवनीः यूनिटी मार्च का आयोजन 5 नवम्बर को, गूंजेगी एकता की पुकार

Seoni: Unity March to be held on November 5th - Call for unity to resonate in Seoni

सिवनी, 4 नवम्बर(Udaipur Kiran) । देश की एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तत्वावधान में मध्य प्रदेश के सिवनी में यूनिटी मार्च (पदयात्रा) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष मीना बिसेन ने जिलेवासियों से इस यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। इस पदयात्रा में सांसद भारती पारधी एवं विधायक दिनेश राय सहित जिले के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होंगे।

यात्रा मार्ग और कार्यक्रम विवरण

यह पदयात्रा 5 नवम्बर 2025 को ग्राम कारीरात से सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर शाम 3 बजे ग्राम सीलादेही स्थित माँ वैष्णो देवी धाम में सम्पन्न होगी। मार्ग में पड़ने वाले ग्राम भंडारपुर, चावड़ी एवं पलारी में यात्रा का पड़ाव रहेगा, जहाँ एकता शपथ, स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम तथा चौपाल संवाद आयोजित किए जाएंगे।

कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष भंडारा

यात्रा के समापन के पश्चात सभी जनप्रतिनिधि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वैष्णो देवी धाम में होने वाले भंडारे एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

आयोजन की तैयारी एवं जिम्मेदारियाँ

भाजपा जिला अध्यक्ष मीना बिसेन ने प्रदेश के निर्देशानुसार कार्यक्रम के जिला प्रभारी के रूप में पीयूष दुबे, सह प्रभारी संदीप उईके एवं स्वर्णिम साहू को जिम्मेदारी सौंपी है। इस यात्रा के प्रमुख मुनिया टांक, सह प्रमुख बि.एल. पटेल तथा लखनवाड़ा मंडल अध्यक्ष नितेश सनोडिया के नेतृत्व में पूरी टीम तैयारियों में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया