Madhya Pradesh

सिवनीः दो अंतरराज्यीय ड्रग्‍स तस्करों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

Seoni: Seoni police arrested two inter-state MDMA powder smugglers from Nagpur, Pune, one in police remand

सिवनी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश की सिवनी पुलिस ने एमडीएमए पावडर के कुख्यात दो तस्करों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने इनका जुलूस निकालकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से नागपुर निवासी अजहर खान को पुलिस रिमांड में लिया गया है। वही पुणे निवासी विकास कांबले को जेल भेजा गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे ने सोमवार को बताया कि जिले में बढ़ रही मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुधी सिमाला प्रसाद ने शख्त कदम उठाते हुये विगत दिवस जिला स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया था। इस टीम द्वारा 20 अगस्त 25 को छिदवाडा रोड वायपास से एमडीएमए पावडर बेचते आरोपित हाकिम (27) पुत्र सैयद जमील खान निवासी सूफीनगर गांधीवार्ड सिवनी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था जिस पर पुलिस ने धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया था। जिसे पूर्व में जेल भेजा गया है।

विवेधना के दौरान आरोपित हाकिम खान के मोबाईल नंबरों की बारीकी से जाँच पड़ताल कर पुणे एवं नागपुर से 02 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो वर्षों से पुलिस की नाक में दम कर एमडीएमए पावडर की सप्लाई करते थे।

पुलिस पूछताछ में हाकिम खान ने अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस टीम नागपुर और पुणे गई। वहां से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नागपुर से पकड़े गए अजहर खान पर पहले से तीन गंभीर मामले दर्ज हैं।

दूसरा आरोपी 28 वर्षीय विकास कांबले है। आरोपियों का आज दोपहर पुलिस ने जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया है। अजहर खान को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

अजहर पटेल से 12,000 रुपए का रियलमी-12 मोबाइल और विकास कांबले से 10,000 रुपए का रियलमी मोबाइल जब्त किया गया है। साथ ही उनके बैंक खातों में जमा राशि भी जब्त की गई है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top