Madhya Pradesh

सिवनीः तीन अलग-अलग स्थानो पर दो जुआ व एक सट्टा कार्यवाही, 08 आरोपित गिरफ्तार

eoni: Indasivani police conducted two gambling and one satta raids at three different places, 08 accused arrested

सिवनी, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । डूंडासिवनी पुलिस ने बुधवार को तीन अलग-अलग स्थानो पर दो जुआ व एक सट्टा रेड कार्यवाही कर 08 आरोपित को गिरफ्तार किया है। डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डुंगरिया मे दबिश दी गई जहां पर सुकरलाल उर्फ मुक्दम (45) पुत्र कोंडूलाल निवासी ग्राम डुगंरिया के कब्जे से नगदी 1090 रुपये व 03 सट्टा पट्टी, 01 डाट पेन जब्त कर आरोपित के विरुध्द अपराध क्र. 324/25 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना डुण्डासिवनी क्षेत्र अंतर्गत जनतानगर में दो अलग अलग स्थानो पर जुआ फड़ पर दबिश दी गई जहां पर रहमत (35) पुत्र अब्दुल शाह निवासी भगतसिंह वार्ड सिवनी, शेख वकील(39)पुत्र शेख करीम निवासी. भगतसिंह वार्ड सिवनी, शेख फिरोज (54) पुत्र शेख अख्तर निवासी शहीद वार्ड सिवनी, मो. नईम (34) पुत्र मो. यूसुफ निवासी जनता नगर सिवनी, अब्दुल्ला (28) पुत्र अजिरुहमान निवासी जनता नगर सिवनी, आशिक (30) पुत्र यासीन खान निवासी जनता नगर सिवनी, अरशद (38) पुत्र मो. हसीन खान निवासी जनता नगर सिवनी के कब्जे से कुल 7530 रुपये नगदी एवं 52 ताश के पत्ते जब्त की गई आरोपितों के विरुध्द अपराध क्रमांक 321/25 व 322/25 धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

इस कार्यवाही में डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी, प्र.आर. सुन्दर श्याम तिवारी, जयेन्द्र सिहं, आर. नीतेश राजपूत, कृष्णकुमार भालेकर, विक्रम देशमुख, सीताराम जावरे, चन्द्रदीप हिवारे का सराहनीय योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top