Madhya Pradesh

सिवनीः अवैध रूप से एमडी पावडर की तस्करी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के सदस्य सिवनी पुलिस की गिरफ्त में, दो गिरफ्तार

गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिवनी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले एवं शहर में अवैध रूप से नशे का व्यापार करने वाले दो आरोपितों को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों को सोमवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत सिवनी, खवासा निवासी हर्षद डहरवाल को जेल भेज दिया है। वहीं जिला नागपुर निवासी आशिफ पठान को पुलिस रिमांड में लिया गया है।

सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे ने बताया कि जिले में अधिकांश युवा पीढी नशे में लिप्त रहकर आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हो रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुये 09 अगसत को पुलिस अधीक्षक शिमाला प्रसाद ने जिला स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया है। नागरिकों द्वारा 15 अगस्त के अपरान्ह में महाराष्ट्र के नागपुर से कुछ आरोपितों के द्वारा नशीले पदार्थ एमडी पावडर की खेप लेकर सिवनी आने की सूचना मिली जिस पर कस्बा में जगह- जगह नाकाबंदी की गई। पुलिस को देर शाम के सिवनी नगर की सीमा से लगे खैरीटेक के आगे फारेस्ट बेरियर के आसपास एक व्यक्ति अंधेरे में मोटरसाईकिल लेकर सडक किनारे खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया। पकडा गया संदेही खवासा सिवनी निवासी हर्षद उर्फ शनि(32) पुत्र लखनलाल डहरवाल के कब्जे से एक सफेद रंग की एयर टाईट पन्नी में पावडरनुमा पदार्थ रखा मिला, जिसके बारे में संदेही हर्षद उर्फ शनि डहरवाल ने पूछताछ पर एमडी पावडर होना बताया। जिसे उसने नागपुर से 07 ग्राम (कीमत लगभग 70000) आशिफ पठान से लाना बताया।

पुलिस ने आरोपित हर्षद उर्फ शनि डहरवाल को गिरफ्तार कर बीते दिन जिला न्यायालय से पुलिस रिमांड लेकर पुलिस टीम को नागपुर भेजा गया। सिवनी पुलिस टीम ने नागपुर जाकर थाना कपीलनगर पुलिस के सहयोग से गैंडे नगर निवासी आशिफ पुत्र लालखों पठान को गिरफ्तार कर सिवनी लाया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपित आशिफ पठान ने अपना अपराध स्वीकार किया है। आरोपित आशिफ पठान के विरुद नागपुर शहर के लगभग 05 थानों में एमडी पावडर सहित अन्य धाराओं के लगभग आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने दोनो आरोपितों को सोमवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहा से आरोपित आशिक को पुलिस रिमांड में लिया गया है। अब तक की पुलिस कार्यवाही में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की कार्यवाही जारी है।

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक होण्डा साईन मोटरसाईकिल , एक आईफोन , एक रेडमी कंपनी का एंड्रायड फोन जब्त किया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top