Madhya Pradesh

सिवनीः जंगलवालों की नज़रों से — पेंच के वनपाल शारिक खान की शानदार फोटोग्राफी

Seoni: Through the eyes of the forest dwellers – stunning photography by Shariq Khan, a forester from Pench

सिवनी, 24 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । पेंच टाइगर रिज़र्व से प्रकृति प्रेमियों के लिए एक और सुंदर झलक सामने आई है। श्रृंखला जंगल, जंगलवालों की नज़रों से”के तहत शुक्रवार, 24 अक्टूबर को अगला पोस्टर साझा किया गया है, जिसे वनपाल शारिक खान द्वारा कैमरे में कैद किया गया है।

यह पहल JunglewallaSpeaks के अंतर्गत वन विभाग द्वारा की जा रही है, जिसका उद्देश्य जंगल से जुड़े लोगों की दृष्टि से वन्यजीवन की सुंदरता और वास्तविकता को जनता तक पहुँचाना है। शारिक खान द्वारा खींची गई तस्वीरें न केवल पेंच के समृद्ध जैव-विविधता की झलक देती हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि जंगल के हर कोने में जीवन कितनी गहराई और संतुलन के साथ बसता है। पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा जैसे मध्य भारत के जंगलों से जुड़े ऐसे अभियान न केवल पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैला रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top