
सिवनी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिज़र्व में पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड सुनील सलामे ने बुधवार को अपने वन भ्रमण का एक मनमोहक अनुभव साझा किया। वन भ्रमण के दौरान जब वे तोतलाडोह जलाशय’के समीप पहुँचे, तब डूबते सूरज की किरणों ने झील के शांत जल को हल्की गुलाबी आभा में रंग दिया। पानी में झलकते पेड़ ऐसे प्रतीत हो रहे थे मानो वे अपनी ही परछाइयों से संवाद कर रहे हों।
सुनील ने बताया कि उस क्षण वातावरण में एक गहरा सन्नाटा और सुकून फैला हुआ था मानो समय थम गया हो। दूर-दूर तक फैले द्वीपों की निस्तब्धता में प्रकृति ने अपने रहस्य छिपा रखे थे। उन्होंने कहा, उस पल लगा कि इस लम्हे को तस्वीर में कैद कर लेना चाहिए, ताकि प्रकृति के इस सौंदर्य को सहेजा जा सके।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
