
विधायक दिनेश राय मुनमुन के प्रयास से अयोध्या में श्रद्धालु करेंगे श्रीरामलला के दर्शन
सिवनी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में विधायक दिनेश राय मुनमुन के प्रयास से गुरूवार 21 अगस्त को दोपहर तीन बजे सिवनी रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए एक विशेष ट्रेन रवाना होगी। इस विशेष ट्रेन में 864 श्रद्धालु यात्रा कर श्रीरामलला के दर्शन कर सकेंगे।
विधायक दिनेश राय ने बुधवार को बताया कि 21 अगस्त को सिवनी रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए विशेष ट्रेन की अनुमति मिली है। उन्होंने बताया कि इस विशेष ट्रेन में रिजर्वेशन केवल 864 के अलावा कोई भी अन्य यात्रा नहीं कर सकेगा क्योंकि जाने वाले श्रद्धालुओं की सूची तैयार हो चुकी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यह विशेष ट्रेन केवल 21 अगस्त को ही चलेगी। 21 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे तक अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन में बैठ जाएंगे और तीन बजे यह ट्रेन रवाना हो जाएगी। श्रद्धालु अपने साथ दरी एवं चादर साथ में लेकर चलें।
विधायक ने बताया कि सिवनी से रवाना होने के बाद उन्होंने नैनपुर में सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था इसके बाद जबलपुर में भोजन की व्यवस्था की है। 22 अगस्त को प्रातः आठ बजे अयोध्या धाम पहुंचने के बाद श्रीरामलला ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की है। यहां श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। जो श्रद्धालू सरयू नदी में स्नान करना चाहते है वे जा सकेंगे। सुबह चाय-नाश्ता करने के बाद श्रीरामलला ट्रस्ट द्वारा सिवनी वासियों के लिए स्पेशल श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन की व्यवस्था की है। दोपहर लगभग 12 बजे भोजन तथा दोपहर तीन बजे सभी के लिए पुनः चाय-नाश्ता की व्यवस्था की गई है। अयोध्या धाम दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु रात इसी विशेष ट्रेन में सवार होकर वापस लौटेंगे। इस दौरान सतना में भोजन, जबलपुर में चाय-नाश्ता और नैनपुर में पुनः भोजन की व्यवस्था की गई है। ’
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
