Madhya Pradesh

सिवनीः पुरानी रंजिश के चलते एक की मौत, सात आरोपित पहुंचे जेल

Seoni: One person died due to old enmity, seven accused sent to jail

सिवनी, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमरिया में पुरानी रंजीश के चलते जीवन बघेल के घर के अंदर घुसकर मारपीट कर अधमरा एवं बेहोशी की हालत में छोडकर भागे सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गंभीर हालत में घायल जीवन बघेल की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने सातों आरोपितों को बुधवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितो को जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बुधवार को बताया कि 13 सितंबर की रात्रि करीबन 9 बजे ग्राम सिमरिया निवासी विक्की उर्फ विक्रम बघेल द्वारा अपने साथी सुभाष बघेल, अंकिल बघेल, अमन बघेल, पंकज बघेल, दीनू उर्फ दिनेश निर्मलकर एवं अंकुश राय के साथ मिलकर जीवन उर्फ सतीश बघेल को पुरानी रंजीश के चलते जीवन बघेल के ग्राम सिमरिया स्थित घर के अंदर घुसकर जीवन बघेल को हाथ मुक्के एवं बांस के डंडो से पैर पीठ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में मारपीट कर अधमरा कर एवं बेहोस अवस्था में छोड़कर उसके घर के बाहर की शटर पर ताला लगाकर चले गये जो जीवन के परिजनों को घटना की जानकारी लगने पर घर का तोड़कर जीवन बघेल को ईलाज हेतु जिला अस्पताल लेकर गये जहां इलाज के दौरान 14 सितंबर की सुबह जीवन बघेल की मृत्यु हो गई।

मामले मेंं सात आरोपितों क्रमशः सुभाष (19) पुत्र बबलू बघेल निवासी ग्राम कुदवारी थाना बंडोल , अंकित (19) पुत्र रामकुमार बघेल निवासी ग्राम पुसेरा थाना लखनवाड़ा जिलासिवनी, विक्की उर्फ विक्रम सिंह (35) पुत्र राजकिशोर बघेल निवासी ग्राम सिमरिया, अमन (22) पुत्र रामकिशोर बघेल निवासी ग्राम गंगई थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी, पंकज (22) पुत्र स्व. मुकेश बघेल निवासी ग्राम लोनिया थाना कोतवाली जिला सिवनी, दीपू उर्फ दिनेश (30) सालिकराम निर्मलकर निवासी ग्राम हिनोतिया थाना कान्हीवाड़ा हाल जनता नगर टपरा मोहल्ला सिवनी, अंकुश (24) पुत्र रवीन्द्र राय निवासी स्टेशन वार्ड केवलारी हाल कटंगी नाका सिवनी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया गया एवं घटना में शामिल सभी आरोपियों की धरपकड़ कर बुधवार को गिरफ्तारी कर जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को जेल भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top