
सिवनी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर संस्कृति जैन ने जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण और राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत उन्होंने आदेश जारी कर सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को नियमित रूप से आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने और आमजन से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतों एवं आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को बार-बार भटकना न पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान समयसीमा के भीतर हो सके।
शुक्रवार को जारी आदेशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में अलग-अलग तिथियों पर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सिवनी की अनुविभागीय अधिकारी पूर्वी तिवारी को प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई में मौजूद रहकर नागरिकों की समस्याओं का निवारण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा प्रथम मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी कुरई प्रशांत उइके तथा अनुविभागीय अधिकारी बरघाट संदीप श्रीवास्तव संयुक्त रूप से उपस्थित रहेंगे और आम नागरिकों से सीधा संवाद करेंगे। वे प्राप्त आवेदनों की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
द्वितीय मंगलवार को लखनादौन की अनुविभागीय अधिकारी रवि सिहाग जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार तृतीय मंगलवार को केवलारी के अनुविभागीय अधिकारी महेश अग्रवाल आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण की दिशा में कदम उठाएंगे। चतुर्थ मंगलवार को घंसौर के अनुविभागीय अधिकारी बिसन सिंह ठाकुर नागरिकों की शिकायतें सुनेंगे और त्वरित निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
यह व्यवस्था इस उद्देश्य से लागू की गई है कि जिला प्रशासन और नागरिकों के बीच प्रत्यक्ष संवाद की परंपरा को मजबूत किया जा सके। इसके माध्यम से न केवल शिकायतों का तुरंत समाधान होगा बल्कि विभागीय कार्यप्रणाली की पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ेगी। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक आवेदन पर गंभीरता से विचार किया जाए और उसके निराकरण की स्थिति की जानकारी संबंधित आवेदक को समय पर उपलब्ध कराई जाए।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
