Madhya Pradesh

सिवनीः अवैध गौवंश ले जाते एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

Seoni: One arrested for carrying illegal cattle, search for two continues

सिवनी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कलारबांकी से 01 किमी. आगे खैरी रोड से शनिवार को तीन व्यक्तियों को अवैध गौवंश ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

थाना बंडोल प्रभारी उपनिरीक्षक अर्पित भैरम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कलारबांकी से 01 किमी. आगे खैरी रोड से जंगल के रास्ते में तीन व्यक्तियों क्रमशः साबिर (40) अब्दुल राजिक खान निवासी ग्राम खैरी थाना कान्हीवाडा द्वारा एक मो.सा. से मवेशी को हाकते, खदेडते, मारते, पीटते, दौडाते क्रूरतापूर्वक मवेशी वध करने की नियत से नागपुर कत्लखाने जंगल के रास्ते से ले जाते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया।

पूछताछ ने आरोपित ने बताया कि वह नागपुर कत्लखाने ले जा रहे थे इस काम में उसके दो अन्य साथी सहयोगी क्रमशः शमी (35) पुत्र हकीम खान, दस्सू (32) पुत्र ठेंगरी मरार दोनों निवासी ग्राम खैरी थाना कान्हीवाडा की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22जेडसी 6561 एवं 03 नग गाय बछिया जब्त किया है।

पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 380/25 धारा 4, 6, 9 म. प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 6, 7 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि., 11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top