Madhya Pradesh

सिवनीः सिवनी में धर्मांतरण के विरोध में धरना प्रदर्शन

Seoni: Protest demonstration against religious conversion in Seoni

सिवनी, 26 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के नगरीय क्षेत्र स्थित कचहरी चौक में रविवार को अनुसूचित जाति एवं जनजातीय सुरक्षा मंच के तत्वाधान में धर्मांतरण के विरोध में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। मंच ने सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका का उल्लेख करते हुए कहा कि धर्मांतरण केवल धार्मिक परिवर्तन नहीं, बल्कि राष्ट्रान्तरण का रूप बन गया है।

धरना प्रदर्शन में मांग की गई कि धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बनाया जाए, धर्मांतरण करने वाले शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थानों को बंद किया जाए और उन पर जुर्माना लगाया जाए। साथ ही विदेशी संस्थाओं द्वारा मिशनरियों को दी जा रही आर्थिक मदद को रोका जाए।

धरना प्रदर्शन में स्वजातीय लोगों के साथ लोचन सिंह मर्सकोले, शैत्रा नरवेती, मनोज उइके और नरेश बरकडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top