सिवनी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिवनी विकासखंड के विभिन्न ग्रामो में बिक रही अवैध शराब के विरोध में दस ग्राम पंचायतो के युवा,मातृशक्ति सहित पुरुषो की एक शक्तिशाली जन जागरण रैली का आयोजन 12 अगस्त मंगलवार को छिंदवाड़ा चौक से किया जायेगा।
रैली आयोजनकर्ता मुन्ना महाराज ने सोमवार को हिस को बताया कि इस रैली में शामिल होने के लिए समाज के सभी युवा वर्ग,मातृ शक्ति एवं पुरुष सुबह 11 बजे छिंदवाड़ा चौक में एकत्रित होंगे,जिसके बाद अवैध शराब बंद के विरोध में एक शांति पूर्ण रैली छिंदवाड़ा चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय सिवनी तक निकाली जाएगी। जहां गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर तत्काल गांव गांव बिक रही शराब पर रोक लगाने की मांग की जाएगी। इसके बाद रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचेगी और पुलिस अधीक्षक को अवैध शराब बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौपेगी।
मुन्ना महाराज ने बताया कि गांव गांव अवैध शराब बेची जा रही है,और शराब का सेवन करके युवा अपना भविष्य गर्त में डाल रहे है। इस ज्ञापन का उद्देश्य गांवो में अवैध शराब बंद कराकर युवाओ को सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाना है और गाँवो में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाना है। वही मुन्ना महाराज ने बताया कि बीते दिवस मेरे द्वारा ग्राम मड़वा में बाइक से अवैध शराब की तस्करी करते हुए बाइक सवार को पकडा था। वही लगभग 8-10 दिन पूर्व बखारी गांव में भी अवैध शराब ग्रामीणों ने पकड़ी थी। इसके बाद बंडोल पुलिस मौके पर पहुंची थी। रैली आयोजनकर्ता मुन्ना महाराज ने अवैध शराब के विरोध में एक शक्तिशाली जन जागरण रैली में अधिक से अधिक युवा,मातृ शक्ति सहित पुरुषो से उपस्थित होने का आग्रह किया है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
