
सिवनी, 29 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में डूण्डासिवनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को मात्र आठ घंटे के भीतर सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी चैनसिंह उइके ने बुधवार को जानकारी दी कि 28 अक्टूबर को एक प्रार्थी अभिभावक ने थाना डूण्डासिवनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 12 वर्ष 11 माह की नाबालिग बालिका घर से मोहल्ले में खेलने जाने का कहकर निकली थी, किंतु वापस नहीं लौटी। रिपोर्ट पर थाना डूण्डासिवनी में अपराध क्रमांक 504/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान तीन अलग-अलग टीम गठित कर बालिका की तलाश प्रारंभ की गई। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पता चला कि रुपेश पारधी निवासी पाथरफोडी थाना कान्हीवाड़ा बालिका को अपने साथ ले गया है। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए लगातार प्रयास किए गए और सुराग मिलने पर एक टीम रात में ही गोंदिया रवाना हुई। वहां से अपहृता बालिका को सकुशल दस्तयाब कर सिवनी लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
विवेचना में यह पाया गया कि आरोपित ने शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को भगाया था। पुलिस ने आरोपित रुपेश(18)पुत्र रामसिंह पारधी निवासी पाथरफोडी, थाना कान्हीवाड़ा, जिला सिवनी को गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया