
सिवनी, 20 सितंबर(Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बंडोल थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाईी करते हुए दो ट्रकों से अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 28 गौवंश (20 गाय, 6 बछिया और 2 बछड़े) को बरामद किया। पुलिस ने मौके से 7 आरोपितों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बंडोल थाना प्रभारी उप निरीक्षक अर्पित भैरम ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो ट्रक नागपुर की ओर कत्लखाने के लिए मवेशियों को ले जा रहे हैं। इस पर फिल्टर प्लांट तिराहा (बंडोल बायपास रोड, छपारा-44 हाइवे) पर घेराबंदी कर दोनों ट्रकों (आयसर ट्रक क्रं. टीजी 07यू 3220 एवं टाटा ट्रक क्रं. यूपी 44बीटी 5640) को रोका गया। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों में ठूँस-ठूँसकर भरे गए 20 नग गाय, 06 नग बाछिया , 02नग बछडा, गौवंश बरामद हुए। 28 नग बरामद मवेशियों की कुल कीमत 2,10000 एवं 2 ट्रक वाहनों की कीमत 2300000 कुल कीमत लगभग 25 लाख 10 हजार आँकी गई है। सभी पशुओं को सुरक्षित रूप से दयदोय गौशाला बीझावाड़ा, सिवनी में सुपुर्द कर दिया गया है।
आरोपितों के विरुद्ध म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
