Madhya Pradesh

सिवनीः दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपित गिरफ्तार

Seoni: Police sent three accused to jail in Dalit atrocity case.

सिवनी, 29 सितंबर(Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के सिवनी जिले के थाना धनौरा पुलिस ने ग्राम गनेरी में हुए दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए 48 घंटे के भीतर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, वहीं दो विधिविरुद्ध बालकों को बाल सुधार गृह सिवनी में दाखिल कराया गया।

पुलिस कंट्रोल में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता ने बताया कि 27 सितंबर को संदीप बेदी ने रिपोर्ट की थी कि उसकी बुआ प्रागो बाई सरवैया और उनका पुत्र निरंजन सरवैया का शव घर में बगल में बाथरूम के पास अस्त व्यस्त हालत में पडे है। दोनो की मृत्यु हो चुकी है, बुआ कि कोहनी में चोट बाए पैर में घसीटने के निशान है। घर के सामान अस्त-व्यस्त बिखरे थे और अलमारी खुली हुई थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के लिए घर में घुसा होगा विरोध करने पर दोनों की हत्या कर दी । जिस पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस द्वारा आरोपितों की गहन तलाश कर 48 घंटे के भीतर घटना में शामिल सभी तीन आरोपितों को थाना धनौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा दो विधि विरूद्ध बालकों को अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस ने आरोपित कपिल(22) पुत्र कमलसिंह कौरेती निवासी ग्राम गनेरी, थाना धनौरा, मंजीत(21) पुत्र छन्नुलाल परते निवासी ग्राम गारका टोला, थाना नैनपुर, जिला मंडला एवं रिंकु (25) पुत्र हेमंत मरकाम निवासी गुनगुच साथ ही 2 विधिविरुद्ध बालक (उम्र 17 वर्ष से कम) भी पकड़े गए। जिनके कब्जे से नकदी 30,900 रुपए, एक मोटर साइकिल, सोने-चांदी के जेवरात, 01 सोने की चैन, 01 सोने की अंगूठी , 01 सोने का कान का टाप, 01 जोडे चांदी की पायल 01 चांदी का ब्रेशलेट , 04नग चांदी की चूडी , तीन एंड्रॉइड मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा सहित कुल 4.77,900 लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top