Madhya Pradesh

सिवनीः दुर्लभ औषधीय पौधा चित्रक पर पड़ी गश्ती दल की नज़र

Seoni: Rare medicinal plant 'Chitrak' comes to the notice of patrol team

सिवनी, 13 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पेंच टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में हाल ही में सोमवार 25 को गश्ती के दौरान बीट गार्ड खगेंद्र प्रताप वर्मा की नज़र एक सुंदर फूल पर पड़ी-यह पौधा Plumbago zeylanica था, जिसे आयुर्वेद में चित्रक के नाम से जाना जाता है।

पारंपरिक चिकित्सा में इसके कुचले हुए भागों का उपयोग आंतरिक और बाह्य उपचार के लिए किया जाता रहा है। वन क्षेत्र में इस औषधीय पौधे का पाया जाना जैव विविधता के संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह दृश्य पेंच टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में देखने को मिला।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top