Madhya Pradesh

सिवनीः जिला चिकित्सालय में एनडीआरएफ ने किया भूकंप आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल

Seoni: NDRF conducts earthquake disaster management mock drill at District Hospital

सिवनी, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भारत सरकार गृह मंत्रालय के मार्गदर्शन में 11वीं बटालियन एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय सिवनी में भूकंप आपदा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम और मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

कार्यक्रम में टीम ने चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व अस्पताल में मौजूद लोगों को भूकंप की स्थिति में सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। मॉक अभ्यास के दौरान अस्पताल की इमारत का हिस्सा ढहने, मरीजों के फंसने और आग लगने की काल्पनिक स्थिति को चित्रित किया गया।

निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन बेस, मेडिकल पोस्ट और कमांड पोस्ट स्थापित किए। आधुनिक उपकरणों व रस्सी बचाव तकनीक से फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया।

ड्रिल में होमगार्ड, एसडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा, आपदा मित्र, अस्पताल कर्मचारी, स्थानीय नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रशासन और अन्य विभागीय अधिकारियों ने एनडीआरएफ दल के पेशेवर बचाव कौशल की सराहना की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विजय सेन सहित जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top