
सिवनी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरा एक ओवरलाेड ऑटाे अनियंत्रित हाेकर पलट गया।हादसे में ऑटाे सवार 12 लाेग घायल हाे गए। घायलों को स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार हादसा किंदरई थाना क्षेत्र में छिंदवाहा ग्राम के पास रविवार सुबह 10 बजे हुआ। बरगांव ग्राम से नर्मदा नदी में स्नान के लिए जा रहे 12 यात्रियों से भरा ऑटो छिंदवाहा घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में सभी 12 यात्री घायल हो गए। घायलों में लकेश बट्टी (32), सुशील उइके (32), प्रीति उइके (55), सुनीता ककोडिया (40), लाइची बाई (34), शिवकुमार उइके (40), शेर सिंह ककोडिया (45), देवी लाल धुर्वे (35), संदीप ककोडिया (4), रामकुमार ककोडिया (28), रामप्रकाश ककोडिया (24) और हुलिया बाई (44) शामिल हैं। किंदरई थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दुर्घटनास्थल पर आमतौर पर लोगों और वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। पुलिस लगातार लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील कर र ही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
