Madhya Pradesh

सिवनीः नगर पालिका परिषद सिवनी ने 15 दुकानों पर सील बंदी की

Seoni: Municipal Council of Seoni sealed 15 shops

सिवनी,12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर पालिका के सीएमओ विशाल सिंह मस्कोले के निर्देश पर शनिवार को प्रभारी राजस्व निरीक्षक निर्मल अवधिया एवं महेश सोनी और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में नगरीय क्षेत्र में सदर काम्पलेक्स, बुधवारी बाजार एवं पुरानी सब्जी मंडी की कुल 15 दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई।

नगर पालिका परिषद से मिली जानकारी के अनुसार दुकानदारों द्वारा बकाया राशि तकरीबन 12 लाख रूपये जो कि निकाय कोष में जमा नहीं कराई गई थी। जिसके कारण उक्त सील बंदी की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। नगर पालिका सिवनी द्वारा इस संबंध में पूर्व में दुकानदारों को नोटिस देकर बकाया राशि जमा करने की चेतावनी दी गई थी किंतु निर्धारित समय में राशि जमा न करने पर यह पूरी कार्यवाही की गई। प्रातः सील की गई कुल 15 दुकानों में से दोपहर तक 02 दुकानदारों द्वारा कुल 01 लाख रूपये की राशि नगर पालिका में जमा कराई गई इसके पश्चात् उनकी दुकान की सील खोली गई।

इस कार्यवाही के दौरान नपा के कर्मचारी सावन चौहान, सतीष रजक, प्रदीप विश्वकर्मा, नेहाल बाघमारें, सुनील बघेल, लक्ष्मीकांत लाहोरी, देवेन्द्र बेलजी उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top